डीएसबी परिसर नैनीताल के 5 यूके नेवल एनसीसी के 5 छात्रों का चयन भारतीय रक्षा सेना में हुआ है। डीएसबी परिसर के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कि पांचवें सेमेस्टर में पढ़ रहे डीएसबी परिसर के नेवल एनसीसी कैडेट्स में कैडेट मयंक भंडारी का चयन मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री, कैडेट अमन सिंह 3 पैरा कुमाऊं रेजिमेंट, कैडेट नीरज बेलवाल, आर्मी मेडिकल कोर, कैडेट हिमांशु बंगाल रेजीमेंट और कैडेट मनीष बोरा का चयन मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के लिए हुआ है। छात्रों की उपलब्धि पर कमांडिंग ऑफिसर कमांडर धन्य सिंह, प्रो. एलएम जोशी, प्रो. देवेंद्र बिष्ट, प्रो. नीता बोरा शर्मा, कमलेश जोशी, अनुराग कुमार आदि ने बधाई दी है।
डीएसबी के 5 कैडेट्स का सेना में चयन
• RAJNI SAJWAN